अंडकोष के साथ पिज़्ज़ा की तस्वीर, डोमिनोज़ ने मांगी माफ़ी

पिज़्ज़ा निर्माता कंपनी डोमिनोज द्वारा एक ग्राहक से ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी गयी है. ब्रिटेन के एक युवक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की गयी थी. जिसके बाद कंपनी द्वारा युवक से माफ़ी मांगी गयी है.

दरअसल ब्रिटेन निवासी केरियन जेनट ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें उसने पिज़्ज़ा के साथ अपने दोस्त स्टीव के अंडकोष की तस्वीर पोस्ट की थी. पोस्ट में जेनट ने लिखा, "मेरे पिज्जा में ये बिना पका हुआ मीट बॉल क्‍यों है."

जिसके बाद डोमिनोज़ की तरफ से ट्विटर पर माफ़ी मांगी गयी है. जिसमे माफ़ी मांगते हुए डोमिनोज़ ने लिखा, "आपने इस बारे में स्टोर को बताया है." 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -