यहाँ 1560 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता है आग का झरना
यहाँ 1560 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता है आग का झरना
Share:

दुनियाभर में कई झरने हैं जो आप सभी ने देखे ही होंगे लेकिन आज हम एक ऐसे झरने के फोटोज लाए हैं कि देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी हाँ, दरअसल इस झरने में से पानी नहीं गिरता बल्कि आग गिरती है. जी हाँ, आप खुद देख सकते हैं इस झरने से आग गिर रही है. वैसे अगर आपको ऐसा लग रहा होगा कि हम झूठ बोल रहे हैं तो आप इस जगह पर जा सकते हैं. जी हाँ, वैसे तो आपने हमेशा पानी वाले ही झरने देखे होंगे, लेकिन क्या कभी ऐसा झरना देखा है जिससे आग गिरती हो? नहीं ना.

अब आज हम आपको एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से आग निकलती है. यह झरना 1560 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरता है और इसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं. यह कैलिफोर्निया के योसेमिटी नैशनल पार्क में है और यह 1560 फीट ऊंचे कैप्टन माउंटेन से गिरता है. इसी के साथ इसे फायरफॉल भी कहा जाता है, जिसका मतलब होता है आग का झरना. दूर-दूर से लोग इस झरने का नजारा देखने आते हैं और इसकी तस्वीरें क्लिक करके अपने साथ ले जाते हैं. वहीं इस झरने में फरवरी के आखिरी हफ्ते में अलग ही नजारा देखने को मिलता है. वैसे आपको बता दें कि यह आग नहीं है बल्कि पानी ही है.

जी हाँ, यह होता तो पानी ही है लेकिन सूर्यास्त के आसपास यह झरना इस तरह के रंग बदलने लग जाता है. इसी के साथ सूर्यास्त पहाड़ी की दूसरी ओर होता है इसका मतलब है कि बिलकुल पीछे जिससे उसकी रोशनी पानी में बिखर जाती है और पानी में ऐसे दिखाई देता है मानों आग की लपटें गिर रही हों. वैसे हमे यकीन है यह आपको खूब अच्छा लगा होगा.

आनंद महिंद्रा ने बताया मोबाइल चार्ज करने का अनोखा तरीका

ये है दुनिया का सबसे अनोखा शहर, यहाँ सड़क और चौराहों के नहीं हैं नाम

नाग के घायल होने के बाद उसके पास ही डटी रही नागिन, बुलाए गए डॉक्टर और फिर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -