इस कुत्ते को मिली ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों के फोटोग्राफ्स में जगह
इस कुत्ते को मिली ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्रों के फोटोग्राफ्स में जगह
Share:

स्पेन. विदेश जगत से खबर आ रही है की दक्षिण स्पेन की एक यूनिवर्सिटी जिसका नाम यूनिवर्सिटी ऑफ काडिज़ है. इस यूनिवर्सिटी में एक सामाजिक कार्य के अध्यनरत छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स समाप्त होने पर लिए जाने वाले छात्रों के फोटोग्राफ्स में एक इडिना नाम के कुत्ते के लिए विशेष सम्मान के तहत उसके भी फोटोग्राफ्स को जगह दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरअसल यूनिवर्सिटी में डिग्री कोर्स के समय के दौरान यह सभी छात्र इस लैब्रा़डॉर नस्ल के कुत्ते के साथ बहुत अधिक तरीके से काफी हिल-मिल गए थे व यह कुत्ता भी इनका खासमखास हो गया था। दरअसल कोर्स में शामिल एक दृष्टिहीन छात्र जिसका नाम डियाज़ बेनिटेज़ आरटुरो है उसके पालतू लैब्रा़डॉर नस्ल के इस कुत्ते को वहां के हर छात्र उसे अपना एक गहरा मित्र समझते थे। 

व ट्विटर पर इस फोटो के आने के बाद स्पेन में हर कोई यूनिवर्सिटी के छात्रों की प्रशंसा कर रहा है. एक ट्विटर यूजर जिसका नाम डियाज़ रेक्सिया है उसने कहा की में शर्त लगा सकता हूं कि इस कुत्ते ने यूनिवर्सिटी के छात्रों से ज़्यादा क्लास अंटेंड की होंगी व पेप वाल्डिविया ने दोहराया की में स्पेन की इस यूनिवर्सिटी को दस में से दस नंबर देता हु. व इसके बाद और भी कई यूज़र्स ने अपने कमेंट किए है ।
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -