इस तरह की गई 1.25 करोड़ रिश्वत की डील, पढ़िए इस कांड की पूरी स्क्रिप्ट
इस तरह की गई 1.25 करोड़ रिश्वत की डील, पढ़िए इस कांड की पूरी स्क्रिप्ट
Share:

जयपुर. खान आवंटन में ढाई करोड़ रुपए के रिस्वत कांड का खुलासा हो चूका है। इस रहस्यमयी कांड के पात्र पैसा, रसूख, लालच, दलाली के आस पास ही केन्द्रित हैंं। कोड वर्ड हैं, रिश्वत शिष्टाचार कैसे लगे इसका भी पूरा इंतजाम है। इस मामले में सबसे अहम सिरे पर प्रमुख सचिव खान अशोक सिंघवी जो की हिरासत में हैं, जबकि दूसरे छोर पर दलाल, छोटे-बड़े अधिकारी और सरकारी सिस्टम है।

अब हम आपको इस घूसकांड की स्क्रिप्ट बताने जा रहे है जिसमे खुलासा हुआ है की सिंघवी से दलाल संजय सेठी और अति. निदेशक पंकज गहलोत बेईमानी करते थे। सौदा 2.55 करोड़ में हुआ, लेकिन बताया सिर्फ सवा करोड़ का।

पढ़िए इस घूसकांड की शब्दश स्क्रिप्ट :

13 सितंबर - शाम 5.25 बजे : दलाल संजय सेठी व अशोक सिंघवी में बातचीत

सिंघवी : शेर खान की खदानों का क्या रहा?

दलाल : साहब आज डील कर दी है।

सिंघवी: डील कितने में हुई ?

दलाल: बार-बार क्या बारगेनिंग करें साहब। 1.25 करोड़ में डील हो गई है। एक करोड़ आपके लिए रख लेता हूं और 25 लाख रु. सिस्टम के लिए।

सिंघवी: ठीक है। राहुल को बोल देता हूं। उसको दे देना (राहुल हवाला कारोबारी )।

दलाल: ठीक है साहब मैं दे दूंगा।

(उसी दिन दलाल व अति. निदेशक पंकज गहलोत के बीच बातचीत)

दलाल : साब सिंघवी साब को फोन कर दिया है।

गहलोत : क्या बात हुई। सब बता दिया न?

दलाल : हां, बता दिया शेर खान के सीए के जरिये डील हुई है। सौदा 1.25 करोड़ में तय हुआ है। जो मिल रहा है ले लीजिए, केस कोर्ट में गया तो कुछ नहीं मिलेगा

अगस्त में - दलाल व सिंघवी के बीच चर्चा

दलाल : अवैध नहीं है (शेर खान की खानें)। जो दे रहा है, ले लेना चाहिए। कोर्ट गया तो कुछ नहीं मिलेगा।

सिंघवी: मैं यूएसए हूं। आने के बाद देखता हूं... गार्डन के गुलाब कौन ला रहा है

(14 सितंबर - गहलोत व इंजी. पुष्कर आमेटा)

गहलोत : रसीद या आलम दोनों में से एक आएगा अापके पास। पेनल्टी कम ही बनाना।

आमेटा : पेनल्टी तो है ही नहीं, पेनल्टी कहां है..

गहलोत : रिवाइज माइनिंग प्लान बना देना..

आमेटा : मेरे पास गार्डन के गुलाब कौन ला रहा है?

गहलोत : वो ही..श्याम सिंघवी आएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -