जहाँ पीएम ने चलाया फावड़ा, जाने उस देश की खूबियां
जहाँ पीएम ने चलाया फावड़ा, जाने उस देश की खूबियां
Share:

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस पहुंचे. बीते 36 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलीपींस यात्रा है. पीएम मोदी ने यहां के लॉस बनोस स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान यानी IRRI का दौरा किया और धान के खेत में फावड़ा भी चलाया.

इससे पहले 1981 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आसियान शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने फिलीपींस गई थीं. फिलीपींस का इतिहास समृद्ध और गौरवशाली है. इसकी जियोग्राफिक स्‍थिति व‍िश्‍व के मानचत्रि में इसे एक खास जगह दिलाती है. इस ख़बर के माध्यम से जानते हैं हैं, फिलीपीन्स की कुछ खास बातें.

1. स्‍पेन के राजा फिलिप द्व‍ितिय के नाम पर यहां का नाम फिलीपींस पड़ा. देश का आध‍िकारिक नाम द रिपब्‍ल्‍कि ऑफ द फिलीपींस है. मनीला यहां की राजधानी है.

2. फिलीपींस में रोजाना 20 भूकंप आते हैं. हालांकि भूकंप के झटके इतने हल्‍के होते हैं कि उन्‍हें महसूस नहीं किया जाता. 

3. फिलीपींस के लोग खासकर महिलाएं काफी खूबसूरत होती हैं. यही वजह है यह देश अब अब तक तीन मिस यूनिवर्स (1969, 1973, 2015), एक मिस वर्ल्‍ड (2013), 6 मिस इंटरनेशनल (1964, 1970,1979, 2005, 2013, 2016) और 4 मिस अर्थ (2008, 2014, 2015, 2017) क्राउन अपने नाम कर चुका है.

4. फिलीपींस दुनिया का ऐसा देश है जो सबसे ज्‍यादा नारियल और पपीते का एक्‍सपोर्ट करता है.

5. दुनिया के सबसे बड़े मोती की खोज 1934 में फिलीपींस के पलावान सागर में हुई थी. इस मोती का वजन 6.35 किलो है. इसकी लंबाई 9.5 इंच और गोलाई 5.5 इंच है. 600 साल पुराने इस मोती की कीमत 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

अपने लम्बे बाल कटवा कर देखो, यही सब सुनने को मिलेगा

जिसे महीने भर से ढूंढ रही थी पुलिस, खुद जा पहुंची थाने

हार्दिक पटेल के चार नए वीडियो क्लिप आए, उन्होंने कहा...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -