फ्लाइट अटेंडेंट ने पिलाया भूख से बिलखती बच्ची को अपना दूध, सभी ने की तारीफ
फ्लाइट अटेंडेंट ने पिलाया भूख से बिलखती बच्ची को अपना दूध, सभी ने की तारीफ
Share:

नई दिल्‍ली: कहते हैं कि जब भूख से बच्चे तड़पते हैं। तो किसी का भी दिल पिघल जाता है। जी हां ऐसा ही कुछ नजारा एक विमान में देखने​ को मिला। जहां भूख से बिलखती एक बच्ची को फ्लाइट अटेंडेंट ने अपना दूध पिलाया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि फिलिपींस एयरलाइंस में हुए इस वाक्या में जब एक बच्‍ची भूख से बिलख रही थी और उसकी मां के पास उसकी भूख को शांत कराने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। तब फ्लाइट अटेंडेंट पेटरिशा ऑरगेनो ने इस ओर ध्यान दिया। 

सोमालिया : बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या हुई 53

यहां बता दें कि आमतौर पर लोगों द्वारा बच्चों के प्रति एक सरल और सहज रूप देखा जाता है और खासतौर पर उस समय जब बच्चे छोटे हों। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। बता दें कि फ्लाइट अटेंडेंट पेटरिशा ऑरगेनो फिलिपींस एयरलाइंस में काम करती हैं और जब विमान में छोटी बच्ची भूख से रो रही थी। तो वे उस समय वहीं पर थी। इसके साथ ही पेटरिशा ने जब बच्ची के पास जाकर देखा तो पाया कि उसकी मां बच्ची को शांत नहीं करा पा रही थी और दूध पिलाने में भी सक्षम नहीं थी। तब पेटरिशा ने बच्ची के दर्द को समझते हुए उसे तुरंत अपना दूध पिलाया। जिसके बाद विमान में मौजूद सभी लोगों ने पेटरिशा की तारीफ की और उनके इस कार्य को भी काफी सराहा। 

जमाल खशोगी हत्या: तुर्की ने किया एक ओर बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि इस तरह के मामले काफी कम ही देखने मिलते हैं जिसमें लोग इंसानियत का परिचय देते हैं। ऐसा ही कुछ फ्लाइट अटेंडेंट पेटरिशा ने किया, जिसके बाद उन्होने इस बात को अपनी फेसबुक वॉल पर भी शेयर किया है। साथ ही उन्‍होने खुद भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह उस बच्‍ची को दूध पिलाती दिखाई दे रही हैं। पेटरिशा बताती हैं कि विमान में बच्‍ची को पिलाने के लिए फार्मूला मिल्‍क की कोई व्‍यवस्‍था नहीं होती है। यही वजह थी कि उन्‍होंने बच्‍ची को चुप कराने के लिए अपना दूध पिलाने का फैसला लिया। उस वक्‍त इसके अलावा कोई और उपाय भी नहीं था।


खबरें और भी 

श्रीलंका की राजनीतिक स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जताई चिंता

महिला विश्व कप: आज पाकिस्तान को टक्कर देने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

मुसलमानों के दमन के आरोप पर चीन ने अमेरिका को दिया करारा जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -