पीएफ अंशधारकों की ब्याज दर घटने की आशंका
पीएफ अंशधारकों की ब्याज दर घटने की आशंका
Share:

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की इसी माह होने वाली बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमाराशियों पर ब्याज दर घटाई जाने की चर्चा है.केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) श्रम मंत्री संतोष गंगवार के नेतृत्व में होने वाली बैठक में फैसला ले सकता है.

मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को प्रस्तावित ईपीएफओ की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए ब्याज दर 8.5 फीसदी किए जाने पर विचार  किया जा सकता है.कहा जा रहा है कि इसमें ब्याज दर भले ही कम की जा सकती है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अंशधारकों को कुल रिटर्न पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा,क्योंकि उनके अंशदान को इक्विटीज में इन्वेस्ट किया गया है .इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, सीबीटी ने 2016-17 के लिए ब्याज दर को घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया था. इससे पहले 2015-16 के लिए ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी.वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भविष्य निधि जमाराशियों पर ब्याज दर के अनुमोदन के लिए न्यासियों के समक्ष पेश किया जाएगा.इससे ईपीएफओ के 5 करोड़ से ज्यादा सदस्य प्रभावित होंगे.

यह भी देखें

मुश्किलों के दौर से गुजरता मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

जीएसटी रिटर्न फाइल के नियम हुए संशोधित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -