लगातार बढ़ते जा रहे है पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुआ भारी इजाफा
लगातार बढ़ते जा रहे है पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुआ भारी इजाफा
Share:

नई दिल्ली: आज फिर सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है. आज पेट्रोल के दाम 34 से 35 पैसे तथा डीजल के दाम 26 से 28 पैसे बढ़े हैं. गौरतलब है कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार हो गए है. कई शहरों में फ्यूल कई समय पहले ही शतक लगा चुका है.

चार महानगरों में कितने है दाम:- 
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के साथ ही आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 100.91 रुपये जबकि डीजल का भाव 89.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.93 रुपये व डीजल के दाम 97.46 रुपये प्रति लीटर है. 

जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत:-
पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस के माध्यम से भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको RSP एवं अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. प्रत्येक शहर का कोड अलग-अलग है, जो आईओसीएल के पोर्टल पर उपलब्ध है. बता दें कि रोजाना प्रातः छह बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में परिवर्तन होता है. प्रातः छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. गौरतलब है कि दाम तेल कंपनियां निर्धारित करती हैं.

कच्चे तेल के दामों में उछाल:-
पेट्रोलियम ईंधन की मांग में इन दिनों जबरदस्त ढंग से वृद्धि हो रही है. तभी तो कच्चे तेल का बाजार एक बार फिर से तेजी पर है. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह लगभग दो फीसदी चढ़ गया. वैसे तो इस हफ्ते के अरभिंक तीन दिनों में ही यह पांच फीसदी से अधिक टूटा था.

नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- "सड़क मंत्रालय ने राजमार्गों के साथ स्मार्ट शहरों के लिए कैबिनेट..."

RBI ने बैंकों को संवेदनशील पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए अनिवार्य अवकाश नीति के जारी किए निर्देश

कोयला खदानों के लिए बोली लगाने वालों में हिंडाल्को और वेदांता हुए शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -