LPG और पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने पर बोले राहुल गाँधी- 'थाली बजाओ'
LPG और पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने पर बोले राहुल गाँधी- 'थाली बजाओ'
Share:

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। केवल यही नहीं बल्कि घरेलू रसोई गैस के दाम भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गये हैं। आप सभी को बता दें कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद विपक्ष के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। आप देख सकते हैं उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि 'गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा ‘Lockdown’ हट गया है। अब सरकार लगातार क़ीमतों का ‘Vikas’ करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे #थालीबजाओ।'

इसी के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा देख सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार! चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू…'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। वहीं घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। इस तरह, चुनावी गतिविधियों के कारण पेट्रोल, डीजल की दरों में संशोधन पर साढ़े चार महीने से जारी रोक खत्म हो गई। वहीं एलपीजी की कीमत जुलाई और अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ गई थीं।

LPG और पेट्रोल-डीजल के बाद फिर महंगाई की मार, महंगी हुई ये 2 चीजें

25 रुपये महंगा हुआ डीजल, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर?

बॉस हो तो ऐसा! हर कर्मचारी को दिया लाख-लाख रुपए का तोहफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -