विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर फैंका पैट्रोल बम
विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर फैंका पैट्रोल बम
Share:

इंदौर : इंदौर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि दवा बाजार के समीप भारत पैट्रोलियम के एक पंप पर अचानक अफरा - तफरी मच गई। पैट्रोल भरवाने वाले लोग अचानक घबरा गए। कुछ देर के लिए यहां हड़कंप मच गया। दरअसल यहां कुछ बदमाशों ने पैट्रोल बम फैंक दिया। जिसके चलते एक ग्राहक का पैर जल गया और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।  मिली जानकारी के अनुसार पंप संचालक संजय भाटिया ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की है। बताया जा रहा है कि तीन युवक नशे में धुत्त होकर पंप पर पहुंचे और पंपकर्मी किशोर चौहान और मनोज ठाकुर से विवाद करने लगे। ऐसे में उन्होंने पैट्रोल पंप जलाने की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने नोजल में जलती सिगरेट डालने का भी प्रयास किया जब किशोर ने विरोध किया तो वे माचिस से आग लगाने लगे।

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपी मधुमिलन की ओर भाग निकले। आरोपी एमपी 10 एमएल 9877 नंबर की बाईक पर सवार थे। आरोपी कुछ देर बाद वापस पैट्रोल पंप पर पहुंचे और बियर की बोतल में बाईक से पैट्रोल निकालकर पैट्रोल बम पंप की ओर फैंक दिया। इस दौरान एक ग्राहक रत्नेश चौहान  निवासी मोतीतबेला के पैर पर गिर गया इससे उनका पैर झुलस गया वहीं बाईक ने भी आग पकड़ ली। तुरंत पैट्रोलकर्मियों ने आग बुझाई। पुलिस ने मामले को लेकर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। पैट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -