पेशावर ब्लास्ट: इमरान खान पर भड़की मरियम नवाज़, पूर्व ISI चीफ को बताया जिम्मेदार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए फिदायीन हमले में 97 पुलिसकर्मियों सहित 101 लोगों की जान जा चुकी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ बड़ी गिरफ्तारियां की गई हैं. इन सबके बीच पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पुत्री और PML-N नेता मरियम नवाज ने पूर्व पीएम इमरान खान पर भड़ास निकाली है. 

मरियम ने देश में निरंतर बढ़ रहे आतंकी हमलों और हाल ही में पेशावर में हुए ब्लास्ट पर इमरान खान को घेरते हुए कहा कि PML-N ने देश से आतंकवाद का खत्म कर दिया था, मगर इमरान के सत्ता में आने पर आतंक ने फिर सिर उठा लिया. उन्होंने पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व चीफ फैज हामिद का हवाला देते हुए कहा कि इमरान खान जिसे अपनी आंख, कान और नाक कहता था. वह खैबर पख्तूनख्वा में तैनात था और उसने दहशतगर्दों के लिए पाकिस्तान के दरवाजे खोल दिए थे. यदि इमरान खान का आंख, कान और नाक बनकर घूम रहा यह शख्स पाकिस्तान का आंख, कान और नाक बनता तो देश को यह दिन नहीं देखना पड़ता. 

बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व मेजर और इमरान खान के समर्थक आदिल रजा ने बड़ा दावा किया है. आदिल रजा ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना ने ही पेशावर की मस्जिद में ब्लास्ट कराया है.  

तोते के कारण जेल पहुंचा मालिक, जानिए पूरा मामला

ब्लाइंड डेट पर बिना हाथों वाली लड़की देख कुछ ऐसा रहा लड़के का रिएक्शन, वायरल हुआ video

13 साल बाद सोफे के टुकड़े कर देखा तो फटी रह गई घरवालों की आँखे

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -