फिश स्पा लेने गई महिला के पैरों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सिहर जायेंगे आप भी
फिश स्पा लेने गई महिला के पैरों के साथ हुआ कुछ ऐसा कि सिहर जायेंगे आप भी
Share:

‘फिश स्पा’ यानी पैरों की सफाई का तरीका जो अक्सर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं. इसे फिश पेडीक्योर भी कहते हैं जो पैरों को पूरी तरह से साफ़ आकर देती हैं. लेकिन ये मछलियां आपको क्या नुकसान पहुंचा सकती हैं इसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. एक महिला कुछ ऐसा ही करवाने गई थी लेकिन उसके साथ ऐसा हो गया कि जिसे देखकर आप भी चौंक जायेंगे. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया करथाइस को ‘फिश स्पा’ से सफाई कराना भारी पड़ गया. उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ‘फिश स्पा’ कराने से उसे अपनी उंगलियां हमेशा के लिए गंवानी पड़ जाएंगी. दरअसल करथाइस साल 2010 में थाईलैंड गई थी. वहां पर उसने फिश कराया. थाइलैंड से लौटने के कुछ दिनों बाद ही उसके पैर की अंगुली में इंफेक्शन हो गया. इसके ट्रीटमेंट के लिए जब वह डॉक्टर के पास गई तो उसे पैर की सीभ उंगलियां कटवानी पड़ी.

इस बारे में डॉक्टर ने जब उसके पैर की जांच की तो पता चला कि उसे फिश स्पा कराने से ऐसा इंफेक्शन हो गया है जिससे दिन प्रतिदिन उसकी हड्डियां खराब हो रही हैं. पहले तो डॉक्टर को उनकी यह बीमारी समझ में नहीं आई. 17 साल की उम्र में करथाइस के पैर में कांच लग गया, जिसके कारण उनकी एक अंगुली डॉक्टर को काटनी पड़ी थी. इसके बाद उसने थाइलैंड में फिश स्पा कराया तो उसकी कटी हुई अंगुली शेवानेल बैक्टीरिया से संक्रमित हो गई. यह इंफेक्शन धीरे-धीरे बढ़कर पैर के पंजे में फैल गया. पांचों अंगुली काटने के बाद विक्टोरिया का पैर अब सामान्य है.  

चिड़िया की चोंच से दांत साफ़ करता है ये शख्स, वीडियो हुआ वायरल

इस अनोखे होटल तक जाने के लिए चढ़नी पड़ती है 60 हजार सीढ़ियां

नाव चलाते शख्स को मछली ने मार दिया जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -