हत्या के मामले में मुशर्रफ का वारंट
हत्या के मामले में मुशर्रफ का वारंट
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ पर हत्या का आरोप लगा है। इसके चलते इस्लामाबाद की अदालत ने उनके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि परवेज की गिरफ्तारी हो सकी है या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस को 24 घंटे का वक्त दिया है।

बताया गया है कि परवेज पर 2007 के दौरान लाल मस्जिद के नायब इमाम अब्दुल रशीद गाजी की हत्या का आरोप है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के पहले भी उनसे मामले में पूछताछ हो चुकी है। जानकारी मिली है कि इस्लामाबाद की सत्र अदालत ने पुलिस को आदेश दिये है कि वह मुशर्रफ को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश करें। इसके साथ ही कोर्ट ने मुशर्रफ की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिये गये है।

बचने के प्रयास में जनरल 

बताया गया है कि अदालत द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जनरल मुशर्रफ बचने का प्रयास करने लगे है। इसके लिये उन्होंने अपने वकील से भी सलाह ली है। लेकिन समझा जा रहा है कि जिस तरह से अदालत ने पुलिस को सख्त निर्देश दिये है उससे वे गिरफ्तारी से बच नहीं सकते है।

कोर्ट ने बढ़ा दी मुशर्रफ की मुश्किलें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -