'लोग मुझे भूल जाएंगे', आखिर क्यों ऐसा बोले आसिफ शेख?
'लोग मुझे भूल जाएंगे', आखिर क्यों ऐसा बोले आसिफ शेख?
Share:

टेलीविज़न के चर्चित कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर हैं बीते 8 वर्षों से लोगों को खूब हंसा रहा है, मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल के हर एक्टर ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इतने वर्षों में कई एक्टर्स ने सीरियल से रुख्सती ली है तो वहीं कई नए एक्टर्स ने उन्हें रिप्लेस किया है। मगर सीरियल साल दर साल बदस्तूर चलता चला आ रहा है। हाल ही में भाभी जी घर पर हैं ने अपनी 8वीं सालगिरह का जश्न मनाया। जहां इसके लीड कैरेक्टर विभुति नारायण मिश्रा मतलब आसिफ शेख ने शो छोड़कर गए लोगों पर बात की और कहा कि ये शो की डेस्टिनी है। इसमें कोई नई बात नहीं है। जो शो छोड़कर जाते हैं, उन्हें कोई मिस नहीं करता। 

अपने एक इंटरव्यू में आसिफ ने सीरियल की सफलता पर अपनी खुशी जताई तथा कई बातें शेयर की। आसिफ ने बताया कि किसी ने नहीं सोचा था कि ये सीरियल इतना लंब चल जाएगा तथा 2000 एपिसोड्स कम्प्लीट करेगा। ये एक फिक्शन कॉमेडी शो के नाते आरम्भ हुआ था। हर किसी को लगा था कि ये 6 महीने से ऊपर नहीं चल पाएगा। मगर दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि इसने 8 वर्ष पुरे किए हैं। अभी आगे और ना जाने कितना चलेगा। इंटरव्यू के चलते जब आसिफ से पूछा गया कि क्या सीरियल की स्टार कास्ट या दर्शक उन लोगों को मिस करते हैं जो शो छोड़ के जा चुके हैं? जवाब में आसिफ ने बोला- शो पर कोई एक्टर ऐसा नहीं है जिसे रिप्लेस ना किया जा सके। कोई किसी को मिस नहीं करता है। मैं माफी चाहूंगा मगर कोई उन्हें मिस नहीं करता है जो शो छोड़ के जा चुके हैं। जिन लोगों ने बाद में जॉइन किया है, उन्हें भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं, पसंद कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि भाभी जी।।। में कोई आर्टिस्ट ऐसा नहीं है जो परमानेंट हो तथा रिप्लेस ना किया जा सके। आर्टिस्ट बहुत आवश्यक होते हैं पर कोई भी ऐसा नहीं है जिसके बिना शो ना चल सके। 

आगे आसिफ ने कहा- मैं अपने लिए भी यही बात कहूंगा। मुझे बहुत मैसेजेस आते हैं, जहां लोग बोलते हैं कि यदि आपने शो छोड़ दिया तो हम नहीं देखेंगे। मगर ऐसा नहीं है। दर्शकों को कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो शो देखेगी ही। मैं रहूं या ना रहूं, इससे फर्क नहीं पड़ता है। लोग आर्टिस्ट के लिए शो नहीं देखते हैं, कंटेंट के लिए देखते हैं फिर उन्हें कोई आर्टिस्ट अच्छा लगता है। मैं छोड़ दूंगा कोई और आएगा, फिर लोग मुझे भूल जाएंगे। आसिफ ने साथ ही बताया कि भाभी जी... शो के सात समंदर पार भी प्रशंसक हैं। इसका अनुमान उन्हें नहीं था। वो एक बार वो उमराह के लिए गए थे, जहां लोगों ने उनके साथ सेल्फी खिंचाई। अरब की लड़की ने उन्हें रोका, स्वयं को उनका फैन बताया। वहीं लंदन में 7 वर्षीय लड़की ने उन्हें विभु कह कर बुलाया। तब उन्हें आभास हुआ कि लोग उन्हें कितना प्यार करते हैं।

एडमिट हुए हुए शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल, फैंस को लगा झटका

एमसी स्टैन से दुखी हुए अब्दू रोजिक, रैपर को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

कांच-रस्सी को छोड़ अब फल से उर्फी जावेद ने बना ली ड्रेस, देखकर चौंके लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -