गाजियाबाद : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जब एक माॅल में फिल्म देखने गए तो उन्हें समर्थन और विरोध दोनों ही हासिल हुआ। दरअसल दोनों एक दूसरे के साथ गाजियाबाद के माॅल पहुंचे वहां वे अक्षय कुमार और नरमीत कौर स्टारर एयरलिफ्ट सिनेमा देखने गए। ऐसे में पहले तो कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाने में रूचि दिखाई तो दूसरी ओर सिनेमा समाप्त होने के बाद दोनों जब बाहर निकले तो अन्य युवाओं से उनका सामना हुआ।
ये युवा मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए उनका विरोध करने लगे। इस तरह के नारों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया झेंप गए मगर दोनों ने ही इस विरोध का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में की गई नारेबाजी का कोई विरोध नहीं किया। हालांकि उनके साथ आए सुरक्षा जवानों ने इन नेताओं को पीछे से बाहर निकाला।
इन विरोधियों को लेकर फिलहाल यह जानकारी नही मिली है कि उनका कोई राजनीतिक संबंध है या नहीं। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के मामले में उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है उन्हें किसी तरह की शिकायत मिली तो वे कार्रवाई करेंगे।