दिल्‍ली से कुल्‍लू घूमने आए थे चार राज्‍यों के लोग, नहीं लगा बस का ब्रेक और फिर...
दिल्‍ली से कुल्‍लू घूमने आए थे चार राज्‍यों के लोग, नहीं लगा बस का ब्रेक और फिर...
Share:

शिमला: हिमाचल प्रदेश जिला कूल्लू के खूबसूरत पर्यटन स्‍थल जलोड़ी जोत घूमने गया 17 लोगों का ग्रुप दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बंजार के घयागी में पर्यटकों की टेंपो ट्रेवलर तकरीबन 500 फीट खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 जख्मी है। दुर्घटना देर रात 9 बजे के तकरीबन हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर घ्यागी में पहले भी घटना हो चुकी है। सड़क तंग होने और बारिश की वजह से फिसलन यहां पर हादसों का प्रमुख कारण बनती है। आइआइटी वाराणसी के विद्यार्थियों सहित कुल 17 पर्यटक दिल्ली के मजनूं टिल्ला से यूपी नंबर की टेंपो ट्रेवलर यूपी 14 HT 8242 बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। इनमें चार राज्‍यों के पर्यटक भी मौजूद थे।

रविवार रात को तकरीबन 9 बजे जब यह पर्यटक जलोड़ी जोत से घूमकर वापस बंजार की ओर आ रहे थे, तो घ्यागी मोड़ के समीप उतराई में ब्रेक न लगने की बजह से गाड़ी सीधे 500 फीट खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। अवसर पर ही 4 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी गंभीर रूप से जख्मी हो चुके है। घायलों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनको खाई से निकालकर अपने वाहनों में बंजार हॉस्पिटल पहुंचाया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर आई हुई थी। तीन पर्यटकों ने रास्ते में ही दम तोड़ चुके है। बंजार अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी हालत को देखते हुए कूल्लु और नेरचौक  हॉस्पिटल रेफर किया जा चुका है। घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र शौरी भी अस्पताल पहुंचे। मुख्‍यमंत्री घायलों को रेफर करने के दृष्टिगत मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को खुला रखने के निर्देश भी जारी कर दिए है।

ब्रेक लेदर गर्म होने पर चालक ने रोक दी थी गाड़ी: जख्मियों ने कहा है कि गाड़ी के ब्रेक लेदर गर्म हो गए थे, इस वजह से ब्रेक नहीं लग रही थी। चालक ने गाड़ी को रोका भी, लेकिन अंधेरा और मौसम खराब होने की वजह से  पर्यटकों ने धीरे धीरे चलने को बोला। जिसके उपरांत कुछ दूरी पर गाड़ी ब्रेक के काम न करने पर सीधे खाई में जा गिरी। यहां बिल्‍कुल उतराई है व लगातार ब्रेक लगाने के कारण इस तरह की तकनीकी समस्‍या आती है।

'जेलों में ठूंसा, केश काट डाले..', अफगानिस्तान से भारत आए सिख भाइयों ने गिनाए तालिबानी अत्याचार

बाजार में हंगामा मचाने आ रहा है Tecno Pova 2, जानिए क्या है मूल्य

पुलिस ने योगी के मंदिर से हटाई मूर्ति, चांदी का छात्र और चढ़ावा भी गायब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -