लोगों को बहुत पसंद आ रही है हुंडई की ये शानदार कारें
लोगों को बहुत पसंद आ रही है हुंडई की ये शानदार कारें
Share:

इंडिया में Hyundai Moters की कारों की अच्छी खासी बिक्री देखने के लिए मिल रही है, लेकिन बीते कुछ महीनों में अधिक उछाल देखने के लिए नहीं मिल रहा है। इन सब के मध्य हैचबैक सेगमेंट में Hyundai Grand i10 Nios, मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta और प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में i20 की बढ़िया खरीदारी देखने के लिए मिलने लगी है, वहीं आपको बता दें कि कॉम्पोनेंट्स शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन पर असर देखने के लिए मिल रही है, जिससे हुंडई की नई गाड़ियों का वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है।

यदि आप भी Hyundai की कार लेने की सोच रहे है तो चलिए, आपको कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे है, साथ ही साथ कारों पर जून 2022 में कितना वेटिंग पीरियड आपको देखने के लिए मिल रहा है। 

Hyundai Creta और Alcazar पर कितना है वेटिंग पीरियड- जून 2022 में आपको हुंडई की कई गाड़ियों पर इंतजार करना पड़ रहा है। जून 2022 में Hyundai Alcazar के वेटिंग पीरियड के बारें में बात की जाए तो  यदि आप इसी माह alcazar का पेट्रोल वर्जन मॉडल खरीदते है तो आपको फाइनल डिलीवरी के लिए 2 से 10 हफ्ते का वेट करना पड़ रहा है, वहीं इसके डीजल वर्जन मॉडल की डिलीवरी में आपको 6 से 14 सप्ताह का वेटिंग पीरियड देखने के लिए मिल रहा है। यदि बात Hyundai Creta की करें तो जून 2022 में इसके पेट्रोल इंजन के लिए आपको 10 से 30 सप्ताह की प्रतीक्षा करना पड़ सकता है, वहीं इसके डीज़ल इंजन में 20 से 30 हफ्तों का वेटिंग पीरियड देखने के लिए मिल रही है।

Hyundai की CNG कारों पर वेटिंग पीरियड- जून 2022 में Hyundai की लोकप्रिय सेडान Aura CNG की खरीद पर आपको 8 से 10 सप्ताह का डिलीवरी टाइम देखने के लिए मिल रही है। हुंडई की पॉपुलर CNG कार Grand i10 Nios CNG के बारें में बात की जाए तो जून 2022 में इस कार पर आपको 4 से 6 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड देखने के लिए मिलने वाला है। Hyundai की लोकप्रिय सेडान Hyundai i20 के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 6 से 8 सप्ताह और वहीं i20 iVT वेरिएंट्स पर 8 से 10 सप्ताह की वेटिंग चल रही है। बात यदि  i20 DCT वेरिएंट्स के बारें में की जाए इस माह इसकी खरीद पर आपको 10 से 12 हफ्ते वहीं i20 के डीजल इंजन की खरीद पर 8 से 10 हफ्ते का वेटिंग पीरियड देखने को मिल सकता है।

यदि हो गए है आप भी जिद्दी दागों से परेशान तो आज ही घर लेकर आएं ये वाशिंग मशीन

यदि आप भी है महंगी कारों के है शौक़ीन तो इस बारें में जरुर जान लें

ब्लूटूथ, नेविगेशन और इस चीज के साथ लॉन्च होने जा रही है Ola S1 Pro

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -