शांति बहाली के लिए सभी से होगी बात
शांति बहाली के लिए सभी से होगी बात
Share:

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में बातचीत की पहल को दोबारा शुरू करते हुए पूर्व IB चीफ दिनेश्वर शर्मा को अधिकृत किया है.दिनेश्वर शर्मा का कहना है कि जो भी इस देश का नागरिक है, जो भी स्टेकहोल्डर है, जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर उन सभी से बातचीत की जाएगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में कश्मीर समस्या पर कहा था, कि वहां गाली या गोली नहीं गले मिलने से समस्या हल होगी. इसी तारतम्य में पूर्व IB चीफ दिनेश्वर शर्मा को बातचीत के लिए कश्मीर भेजा जाएगा. दिनेश्वर शर्मा ने कहा कि हुर्रियत के नेता भी इस देश के नागरिक हैं, जम्मू कश्मीर के नागरिक हैं, इसलिए वह सभी स्टेकहोल्डर से बात करेंगे.

आपको बता दें कि वार्ता के लिए नियुक्त शर्मा का स्पष्ट कहना है कि पाकिस्तान में जो फंडिंग आती है, उसे लेकर समझाया जाएगा कि इस फंडिंग से उनका कोई भला या विकास होने वाला नहीं है. भटके युवाओं को भी समझाया जाएगा.उनकी कोशिश यह रहेगी कि जम्मू कश्मीर में शांति बहाल हो. विकास के रास्ते खुले. युवाओं को रोजगार मिले और भटके हुए नौजवान सही रास्ते पर आ जाए.

यह भी देखें

कश्मीर समस्या के हल की कवायद का स्वागत

कश्मीर के हालात पर लकी अली ने कहा- "जब कुत्ते भौंकते हों तो..."

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -