कश्मीर में फिर भड़की हिंसा, सांसद के घर में लगाई आग
कश्मीर में फिर भड़की हिंसा, सांसद के घर में लगाई आग
Share:

कुलगाम​ ​: जम्मू-कश्मीर राज्य में कर्फ्यू हटाने के बाद हिंसक प्रदर्शन प्रारंभ हो गया। प्रदर्शनकारी भड़क उठे और उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सांसद के मकान में आग लगा दी। ऐसे में सुरक्षाबलों को पैलेट गन चलाना पड़ी। सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला मगर फिर भी प्रदर्शनकारी उग्र होते रहे।

दरअसल दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी नेता व राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे के घर व शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में आग लगा दी। इतना ही नहीं भीड़ ने सांसद के आवास पर पत्थर भी बरसाए। पत्थरबाजी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। कुछ प्रदर्शनकारी तो सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी साथ ले गए।

इस घटना का विरोध नेशनल काॅन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने किया। उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लिखा कि पीडीपी के राज्यसभा सांसद के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इतना ही नहीं उनके सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी प्रदर्शनकारी लेकर भाग निकले। कश्मीर में स्थिति और बिगड़ रही है। गौरतलब हे कि यहां पर हिंसा में अब तक 77 लोग मारे गए हैं।

कश्मीर में अलगाववादियों से सुरक्षा वापस लेगी सरकार

शुरू की कश्मीर के लिये हेल्प लाइन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -