बंद हुआ नोट तो चल पड़ा paytm

नई दिल्ली : जब से बड़े नोट बंद हुए तभी से लोगो का रीझान कैशलेस पेमेंट की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है इसी के चलते कई ऑनलाइन वॉलेट और पेमेंट साइट्स का उपयोग बढ़ गया है | इसी में खास तौर पर पेटीएम को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है | जैसे ही नोट बंद होने की सूचना लोगो को मिली वैसे ही पेटीएम डाउनलोड संख्या 200 फीसदी तक बढ़ गई |

आज कल लगभग हर दुकान पर एक बोर्ड देखने को मिल जाता है " पेटीएम एक्सेप्टेड " यही वजह है की पेटीएम को लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड कर रहे है | कंपनी ने करीब 15 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा अपने विज्ञापन में प्रकाशित किया है, जो पेटीएम यूज कर रहे हैं।

पेटीएम फिल्म, इवेंट, एयरलाइंस, ट्रेन के टिकट की पेमेंट करने की सुविधा देती है। यूजर्स अपना खुद का वॉलेट भी बना सकते हैं और छोटी से छोटी पेमेंट कर सकते हैं। आप अगर ठेले से भी कुछ सामान खरीदते हैं तो उसकी पेमेंट भी पेटीएम से की जा सकती है।

अब मिलेगा वनप्लस 3 में एंड्राइड 7.0 नूगा अपडेट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -