इस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने 250 करोड़ रुपये निवेश करने का किया ऐलान
इस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने 250 करोड़ रुपये निवेश करने का किया ऐलान
Share:

नई दिल्लीः देश में डिजिटल पेमेंट की दिग्गज कंपनी पेटीएम ने निवेश के संबंध में बड़ा ऐलान किया है। पेटीएम ने कहा कि वह आने वाले छह महीने में यात्रा कारोबार में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इस निवेश का उद्देश्य उत्पाद और टेक्नोलॉजी टीम को बढ़ाने, नए कारोबारी क्षेत्र की स्थापना और मौजूदा यात्रा कारोबार में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना है। पेटीएम के दावे के अनुसार, उसके यात्रा कारोबार में उपभोक्ताओं का आधार 1.5 करोड़ का है। साथ ही उसके ऑनलाइन मंच पर इस कारोबार खंड में सालाना सकल 7,100 करोड़ रुपये के सौदे हो रहे हैं।

पेटीएम ट्रैवल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने कहा, 'दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में हम मजबूत वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। हमारे नए ग्राहकों में इन शहरों का हिस्सा 65 फीसद का है। इस निवेश से यात्रा बुकिंग क्षेत्र में हमारी स्थिति और बेहतर हो सकेगी। कंपनी का दावा है कि वह हर महीने 60 लाख से अधिक यात्रा टिकट बेचती है और चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य कारोबार को 100 फीसद तक बढ़ाने का है। पेटीएम ने कहा कि 90 फीसद से अधिक बुकिंग मोबाइल एप से होती हैं। कंपनी यात्रा व्यवसाय का संचालन बेंगलुरु से करेगी, जहां इसने 300 से अधिक सदस्यों की एक मजबूत टीम बनाई है। पेटीएम ई-वालेट सेंगमेंट में काफी आगे निकल चुकी है। 

आरबीआई में एक डिप्टी गवर्नर पद के लिए आया इतने लोगों का आवेदन

फिर आसमान पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम, लगातार 6वें दिन हुआ कीमतों में इजाफा

E-cigarettes बैन पर इस दिग्गज उद्योगपति ने खड़े किए सवाल, कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -