तैमूर और करीना पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा- 'तैमूर बाबर का वंश से था...'
तैमूर और करीना पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, कहा- 'तैमूर बाबर का वंश से था...'
Share:

हाल ही में बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने यानी एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर अली खान की क्लास लगा दी है. जी हाँ, हाल ही में पायल ने करीना पर भारतीय संस्कृति और परंपरा का मजाक उड़ाने की बात कही है और ऐसी महिलाओं के सशक्त होने की बात को भी चुनौती दी है. जी हाँ, आप देख सकते हैं पायल ने एक वीडियो के जरिए कहा है कि करीना ने अपने बेटे के नाम तैमूर गलत रखा है. उन्होंने इस वायरल हो रहे और शेयर किए गये वीडियो में कहा है कि ''50 साल के बाद #TaimurAliKhan भी बॉलीवुड के सुपरस्टार होंगे और भारतीय लोग फिर अपने बच्चों का नाम यह जिहादी मुग़ल रुल्स के नाम पर से रख कर ख़ुशी महसूस करेंगे. वाह रे वाह हिंदुस्तान का इतिहास''

इसी के साथ पायल ने कहा ''भारत की फर्जी मीडिया तैमूर की बहुत बड़ाई करती है और 100 साल के बाद न मैं रहने वाली हूं और न ही करीना लेकिन उनके बेटे रहेंगे और वह बॉलीवुड का हीरो बन चुका होगा क्योंकि वह करीना के बेटे हैं. जितने भी एक्टर्स और एक्ट्रेस है उनके बच्चें स्कूल जाने के बाद घूम-फिरकर एक्टर ही बनते हैं. तो वह बॉलीवुड का स्टार बन गया होगा और हमारे बच्चों के बच्चे उनकी पूजा करने लगेंगे.'' वहीं आगे उन्होंने कहा, ''तैमूर, बाबर का वंश से था. तब हम हमारे बच्चों के नाम इनके नामों पर रखेंगे और हमारी 50 से 100 वर्षों के बाद की जनरेशन ऐसी होगी.

हिंदुस्तान में हिंदू राजा के नाम पर चाहे वह शिवाजी महाराज हो या महा राणा प्रताप के नाम पर बच्चें नहीं होंगे लेकिन हमारे पास तैमुर अली खान और बाबर होंगे और इनके नाम से बच्चें होंगे. ऐसी महिलाओं को मजबूत माना जाता है जोकि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का मजाक बनाए और वह ऐसे मुग़ल राजा का प्रचार कर रहे है जोकि बर्बर था और ऐसी महिला को मजबूत महिला माना जाता है, यह आपके विचार है. यह बात मुझे बहुत विचित्र लगती है.''

कपिल के शो में इस सिंगर ने बयां किया दर्द, कहा- 'मैं भूत की तरह दिखती हूं...'

सैलून कर्मचारी पर चाक़ू से हमला करने पर गिरफ्तार हुआ टीवी का यह मशहूर एक्टर

'मौनी रॉय' की इस एक्ट्रेस ने की मिमिक्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -