बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की फिल्म 'शेर सिंह' ने दिखाया अपना जलवा
बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह की फिल्म 'शेर सिंह' ने दिखाया अपना जलवा
Share:

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक व एक्शन हीरो सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) स्टारर भोजपुरी फिल्म 'शेर सिंह (Sher Singh)' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्मी बढ़ा दी है. सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका था, जिसे यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. फिल्म में एंग्रीयंगमैन पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन तेवर देखने को मिला है. एक तरफ जहां वे खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं, इसके अलावा शेर के साथ उनकी लड़ाई काफी रोमांचक दिख रही है. उनके खास अंदाज में बोले गए संवाद भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. उन्हें बेहद प्यार करने वाले उनके फैंस के लिए यह फिल्म काफी रोमांचक है.

 सबसे खास बात इस फिल्म में यह भी है कि पहली बार पवन सिंह के साथ बतौर नायिका यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे पूरी फिल्म में खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी यह रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब लुभा है. फिल्म में संभावना सेठ भी बोल्ड अवतार में दिखाई दे रही हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिंघम फेम अशोक समर्थ और पवन सिंह का खतरनाक आमना-सामना रुपहले परदे पर देखकर दर्शक तांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो रहे हैं. दर्शकों की पसंद को ध्यान रखकर फिल्म के निर्देशक शशांक राय बहुत ही बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की है. फ़िल्म की शूटिंग मुंबई, जोधपुर और लखनऊ के साथ बैंकॉक में भी की गई है. शशांक राय प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'शेर सिंह' का निर्माण पिनाका स्टूडियोज व राय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है. फिल्‍म के निर्माता–निर्देशक शशांक राय हैं. 

निर्माता मधवेश राय हैं. सह निर्माता 2 ब्रदर्स फिल्म्स (ठाकुर विजय सिंह) हैं. लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीत छोटे बाबा और श्याम–आजाद का है. गीत लिखा है मनोज मतलबी, श्याम देहाती, आज़ाद सिंह, सुमित चंद्रवंशी, विनय निर्मल ,धरम हिंदुस्तानी हैं. गायक पवन सिंह, प्रियंका सिंह और अल्‍का झा हैं. छायांकन शत्रुघ्न-सुधांशु, हेमंत जैसवाल ने किया है. मारधाड़ एस. मल्‍लेश और ईपी राजवीर यादव हैं.  पोस्ट प्रोडक्शन वोक्सेल वॉल्ट द्वारा किया गया है. संकलन जीतू सिंह का है. प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिवेस सचिन श्यामनारायण गिरी, राजमणि यादव, मनीष सिंह, रौनक मिश्रा, दलदीर सिंह, अंकित राय हैं. कस्टयूम कविता सुनीता, सलिल कांत का है. फिल्म में पवन सिंह और आम्रपाली दूबे के साथ अशोक समर्थ, आयुषी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालगोविंद बंजारा, अजय सूर्यवंशी, स्वीटी सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, मुकेश तिवारी, राजवीर यादव, विजय सिंह, दीपक सिंह, विकास तिवारी और संभावना सेठ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

फैंस का इंतज़ार हुआ ख़त्म, 10 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही सुष्मिता सेन

'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग, तीन दिन में कमा लिए इतने करोड़

दीपिका पादुकोण ने शेयर की फिल्म 'छपाक' की झलक, 10 दिसंबर को रिलीज़ होगा ट्रेलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -