पौष मास में राशिनुसार करें यह काम, मिलेगा धनलाभ
पौष मास में राशिनुसार करें यह काम, मिलेगा धनलाभ
Share:

आप सभी को बता दें कि अब पौष मास आरंभ हो चुका है. ऐसे में कहा जाता है कि इस मास में भी मां लक्ष्मी धन का विशेष वरदान देती है और अगर गुरुवार के दिन उनकी विशेष पूजा की जाए तो धनलाभ अवश्य होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा आरहे हैं कि इस महीने में राशिनुसार क्या करना चाहिए गुरूवार के दिन.


मेष राशि - आप मिट्टी के हाथी के समक्ष 'ऋणहर्ता मंगल स्तोत्र' का पाठ कर सकते हैं क्योंकि इससे आपका ऋण उतर जाएगा.


वृषभ राशि - आप श्री विष्णु-लक्ष्मी का पून कर सकते हैं क्योंकि इससे धन व नाम मिलता है. 


मिथुन राशि - आप चांदी का हाथी बनवाकर श्री लक्ष्मी के मंत्रों से पूरित कर गल्ले में रख सकते हैं इससे धनलाभ होता है.


कर्क राशि - आप केले के पत्ते पर दूध-भात रख कर चंदमा को दिखाएं और मंदिर में पंडितजी को दान दें, इससे धनलाभ होता है.


सिंह राशि - आप मिट्टी का हाथी बनवाकर उस पर चांदी या सोने का गहना चढ़ाएं और 'ॐ नमो नारायणाय'मंत्र का श्री विष्णु जी के सम्मुख जाप करें, इससे धनलाभ होता है.


कन्या राशि - आप लाजावर्त नग को चांदी में जड़वाकर लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित कर हाथी को चढ़ा दें इससे धनलाभ होता है.


तुला राशि - आप मां लक्ष्मी को लाल कमल का फूल चढ़ाएं, इससे धनलाभ होता है.


वृश्चिक राशि - आप घी व सरसो तेल के दो बड़े दीपक जलाएं और किसी भी लक्ष्मी मंत्र की 21 माला जाप करें इससे धनलाभ होता है.


धनु राशि - आप सुंदर पीले वस्त्र धारण कर मां लक्ष्मी को विविध अलंकार अर्पित करें, इससे धनलाभ होता है.


मकर राशि - आप किसी भी सजीव हाथी को सवा दर्जन केले खिलाएं इससे धनलाभ होता है.


कुंभ राशि - आप मां लक्ष्मी को चांदी के सिक्के चढ़ाएं, इससे धनलाभ होता है.


मीन राशि - आप 11 हल्दी की गांठों को पीले कपड़े में रख कर लक्ष्मी मंत्र की 11 माला जाप कर तिजोरी में रख दें, इससे धनलाभ होता है.

2019 में करोड़पति बनने वाली हैं यह 3 राशियां, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

रविवार रात के बाद इन 4 राशियों के लिए खुल जाएंगे धन के भंडार

आज इन राशियों को होगा धनलाभ, इनके फुट जाएंगे भाग्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -