गुलशन तेरे इश्क का खिल जाये तो अच्छा है.
जिसकी आरजू दिल को है वो मिल जाये तो अच्छा है.
सुना है वो जालीम पत्थर दिल का जिगर रखता है .
कमबख्त पिघल जाये तो अच्छा है .
मेरे सनम तूने ऐसा क्या काम कर दिया.
सरे हुस्न वालो को तूने बदनाम कर दिया .
गुलशन तेरे इश्क का खिल जाये तो अच्छा है.
जिसकी आरजू दिल को है वो मिल जाये तो अच्छा है.
सुना है वो जालीम पत्थर दिल का जिगर रखता है .
कमबख्त पिघल जाये तो अच्छा है .
मेरे सनम तूने ऐसा क्या काम कर दिया.
सरे हुस्न वालो को तूने बदनाम कर दिया .