'खान सर' ने किया चुनाव प्रचार, वोटर्स से बोले- 1 हज़ार नहीं 5 हज़ार लो, लेकिन...
'खान सर' ने किया चुनाव प्रचार, वोटर्स से बोले- 1 हज़ार नहीं 5 हज़ार लो, लेकिन...
Share:

पटना: अपने यूट्यूब वीडियोज को लेकर पटना के 'खान सर' (Khan Sir) सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. यूट्यूब पर उनके लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं, जहाँ वे बच्चों को पढ़ाते हैं. इस बीच उनका एक अनोखा अंदाज को देखने को मिला है. दरअसल, 'खान सर' बिहार के पंचायत चुनाव में प्रचार करते दिखाई दिए हैं. यूट्यूबर 'खान सर' मुखिया पद के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार में सड़क पर उतरे. वह उम्मीदवार के साथ कार की छत से रोड शो करते दिखाई दिए. रोड शो के दौरान उन्होंने हंसी मजाक करते हुए लोगों से वोट देने की अपील भी की. 
 
चुनाव प्रचार के दौरान 'खान सर' ने कहा कि, '1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी मत दीजिए. खस्सी (बकरा) भी 5 हजार में बिकता है, इंसान एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. अरे पैसा भी ले लेना, एक हजार नहीं, 5 हजार लेना और वोट भी नहीं देना है. स्वास्थ्य, शिक्षा की लड़ाई लड़िये आप लोग. हम हमेशा आएंगे यहां. किसी को पढ़ाई-लिखाई की आवश्यकता होगी, तो हमसे पटना में मिलिएगा.' बता दें कि जिस उम्मीदवार के लिए 'खान सर' ने प्रचार किया उसका नाम विपिन कुमार है. 

विपिन, 'खान सर' के मित्र बताए जा रहे हैं. विपिन का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार को देखते हुए सहदेई के सलहा पंचायत से चुनाव मैदान में उतरा हूं. मैं यूट्यूब पर पढ़ाने के साथ समाज सेवा दोनों करूंगा और कोई कार्य नहीं छोडूंगा. सारे उम्मीदवारों के करीबी उनका चुनाव प्रचार करते हैं. 'खान सर' मेरे मित्र हैं, इसीलिए वो मेरे लिए आए थे. बता दें कि विपिन स्वयं भी एक यूटूबर है और Maths Masti नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं.

धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह

पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, हज़ारों लोगों को मिलेगा रोज़गार

अडानी को पछाड़कर एक बार फिर एशिया के अरबपति नंबर वन बने मुकेश अंबानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -