पटना जिले के फतुहा से दो करोड़ की शराब बरामद
पटना जिले के फतुहा से दो करोड़ की शराब बरामद
Share:

पटना - एक ओर बिहार में शराब बंदी है तो दूसरी ओर शनिवार को पटना जिले के फतुहा में एक बन्द पड़े गोदाम से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद होने का मामला सामने आया है. बरामद की गई शराब का मूल्य दो करोड़ रुपए बताया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने गोदाम में छापेमारी कर उक्त शराब पकड़ी.

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी के बाद पहली बार छापेमारी में इतनी बड़ी संख्या में शराब पकड़ी गई है. सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल एरिया के बंद पड़े एक गोदाम में हरियाणा से शराब लाई गई है. सूचना के बाद उत्पाद निरीक्षक अमितेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई .बरामद शराब पर हरियाणा का स्टीकर लगा हुआ है.

बता दें कि इस छापेमारी में गोदाम में रखे 11 सौ कार्टन में शराब जब्त की गई. एक कार्टन में 12 शराब की बोतलें होती हैं.पुलिस ने हरियाणा नंबर के एक कंटेनर को भी जब्त करने के अलावा कंटेनर के ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार किया है.. इस मामले में शराब के साथ संचालक अनिल कुमार गुप्ता सहित छह लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है.

चेतावनी के बाद भी मगध ने तोड़ा सिग्नल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -