फिर उठी आरक्षण की मांग, होगा संसद का घेराव
फिर उठी आरक्षण की मांग, होगा संसद का घेराव
Share:

फैजाबाद : निषाद समुदाय के गोरखपुर से शुरू आंदोलन को अब प्रदेश की अखिलेश सरकार का समर्थन भी मिल गया है। गुरुवार को फैजाबाद के सर्किट हाउस में प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री शंख लाल मांझी ने कहा कि 17 जातियों को SC में शामिल करने की मांग को लेकर निषाद समुदाय संसद का घेराव करेगा। इस आंदोलन की शुरूआत फैजाबाद और अयोध्या से निषाद समुदाय के नेता करेंगे। मांझी ने इस आन्दोलन के बारे में बताया कि अब भी गोरखपुर जेल में 37 निषाद समुदाय के आंदोलनकारी एवं नेता बंद हैं, जिनको रिहा कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि CM अखिलेश यादव ने इस आंदोलन में शहीद अखिलेश के परिवार को 10 लाख की सहायता भी दी है।

निषाद सांसद विश्वम्भर प्रसाद ने गोरखपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मछुआरा समाज केन्द्र सरकार के खिलाफ शांति पूर्ण ढंग से रेल रोको आन्दोलन कर रहा था। तभी हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस बल पर पथराव कर उन्हें लाठी चार्ज और फायरिंग करने के लिए भड़काया था ज्ञात हो कि इसी घटना में इटावा के युवक अखिलेश निषाद की मौत हो गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -