इस सत्र में पारित नहीं हो पाएगा तीन तलाक बिल!

इस सत्र में पारित नहीं हो पाएगा तीन तलाक बिल!
Share:

नईदिल्ली। संसद में इन दिनों लोकप्रिय तीन तलाक बिल को लेकर चर्चा हो रही है। जहां बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया है वहीं राज्यसभा में इसे पेश किया गया है और इस पर बहस की जा रही है। हालांकि अभी राज्यसभा में यह पारित नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में यह बिल राज्यसभा में पारित नहीं हो सकेगा। माना जा रहा है कि अब बजट सत्र में ही इस बिल को लेकर सरकार पहल कर सकेगी।

दरअसल आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है और संसद में बिल पर बहस की जा रही है। विपक्ष इस मामले में सत्तापक्ष के नेताओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है। हंगामे के बीच संसद के सदन स्थगित होते रहे और दोपहर के समय प्रश्नकाल के बाद सदन की कार्रवाई स्थगित होने की संभावना है। अब तीन तलाक बिल पर चर्चा होने की संभावना कम है। विपक्ष की मांग है कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए साथ ही विपक्ष कुछ प्रावधान पर चर्चा करने में लगा है।

दूसरी ओर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि बिल में जो कमियां हैं उन्हें दूर कर दिया जाना चाहिए। साथ ही भाजपा इस तरह की चर्चा में यकीन नहीं रखती है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कांग्रेस का विरोध करते हुए कहा कि शाहबानो मामले में कांग्रेस ने अन्याय किया और अब फिर से कांग्रेस यही चाहती है कि महिलाओं को न्याय न मिले। उल्लेखनीय है कि इस बिल पर गुरूवार को की गई कार्रवाई में फिर से हंगामा हुआ था।

मुस्लिम महिला ने की नेताओं से तीन तलाक को लेकर अपील

तीन तलाक बिल पर शाम 4.30 बजे होगी बहस

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन फंसा ‘तीन तलाक’ बिल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -