नेशनल हेराल्ड का मुद्दा पहुंचा संसद, सदन की कार्रवाई बाधित
नेशनल हेराल्ड का मुद्दा पहुंचा संसद, सदन की कार्रवाई बाधित
Share:

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस का मुद्दा अब संसद भवन में भी गूंजने लगा है। इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आए फैसले के बाद कांग्रेसी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा मचाया। सांसदों ने सरकार पर दुर्भावना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार बदले की भावना से ऐसा कर रही है।

राज्यसभा में सांसदों ने वेल में आकर शोर-शराबा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हो-हल्ला इतना बढ़ गया कि सदन की कार्रवाई को स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा को भी सांसदों ने सियासी अखाड़े में तब्दील कर दिया था। वहाँ भी सांसद सरकार के खिलाफ शोर मचा रहे थे। इसके बाद दोनो सदनो की कार्रवाई आधे घंटे के लिए बंद कर दी गई।

कांग्रेस का कहना है कि यह पूरी तरह से राजनीतिक मसला है फिर भी सरकार राजनीतिक ईर्ष्या व द्वेष में आकर ऐसा कर रही है। दूसरी ओर बीजेपी की संसदीय समिति की दिल्ली में मीटिंग हुई। जिसमें कई राजनीतिकों ने भाग ली। इस दौरान कई अहम मसलों पर चर्चा की गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -