मोदी का भक्त बनकर बहुत खुश महसूस कर रहा है ये दिग्गज अभिनेता
मोदी का भक्त बनकर बहुत खुश महसूस कर रहा है ये दिग्गज अभिनेता
Share:

साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म 'उरी' जल्द ही रिलीज़ होने को तैयार हैं. आपको बता दें ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में मशहूर अभिनेता परेश रावल प्रधानमंत्री के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर के किरदार में नज़र आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा कि, 'आर्मी बैशिंग लोगों के लिए फैशन बन गया है, इसलिए वो कहते हैं कि यह फिल्म देश और देशवासियों के लिए बहुत जरूरी फिल्म है.'

आपको बता दें फिल्म उरी पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित है. मीडिया से बातचीत के दौरान देश के जवानों की बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि, 'आम ज़िंदगी में जब मैं जवानों को देख हूं तो मुझे तो लगता है कि ये बंदा हमारे लिए गोली खा के मरने वाला है. यह आदमी न आपको जानता है, न आपसे कभी मिलेगा, उसके बावजूद वो आपकी रक्षा के लिए वहां पर मर जाता है. यह किस किस्म के लोग हैं, इन्हें तो बिल्कुल संभाल के रखना चाहिए.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि, 'ऐसे लोग जो अपनी जान की आहुति दे देते हैं, आपकी रक्षा के लिए, उनके बारे में कुछ भी कहना, उनके काम पर शक करना और कहना कि सर्जिकल स्ट्राइक तो हुई ही नहीं थी, सब बकवास है. सिर्फ पाकिस्तान ने वेरीफाई नहीं किया, तो मतलब सर्जिकल स्ट्राइक हुई नहीं, बिल्कुल गलत है. पाकिस्तान कभी वेरीफाई नहीं करेगा.'

दरअसल परेश रावल का ऐसा मानना है कि जिस आसानी से आज के वक़्त में आर्मी चीफ को गाली दी जाती है, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाते है, ऐसे वक्त में 'उरी' जैसी फिल्म का दिखाया जाना जरूरी है. आपको बता दें इस फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में नजर आएँगे.

इस हॉलीवुड फिल्म की याद दिला देगी ‘उरी’

अपनी नई डांस फिल्म के लिए रेमो ने शुरू कर दी तैयारी, देखें तस्वीरें

Box Office Collection : सिम्बा के आते ही थमी जीरो और KGF की रफ़्तार, 10 दिन में इतनी हुई कमाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -