मैं सत्ता में आया तो शिक्षकों को कुत्तों की तरह भटकना नहीं पड़ेगा : यादव

पटना : इन दिनों बिहार में राजनीति का जोर है। हर कहीं नेता एक दूसरे के विरूद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। नेताओं द्वारा खुद को श्रेष्ठ कहा जा रहा है। यही नहीं पप्पू यादव ने कहा कि यदि वे सत्ता में आए तो शिक्षकों का वेतन करीब 50000 रूपए से अधिक कर देंगे। यही नहीं पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि उन्हें कुत्तों की तरह भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पप्पू यादव के इस बयान की राजनीतिक चर्चा जोरों पर है। इस दौरान उनका कहना है कि शिक्षकों को यूपीएससी की तर्ज पर ही प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करना होगी।

मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पप्पू ने चुनाव प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से अलग होने के बाद पप्पू यादव अपनी स्वयं की पार्टी बनाकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने जन अधिकार पार्टी का गठन किया और उसके अध्यक्ष बने। पप्पू यादव ने बेगूसराय और साहेबपुर कमाल की जनसभा में उपस्थितों को संबोधित किया। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -