लातूर दौरे के बाद क्यों बढ़ गई पंकजा मुंडे की मुश्किलें ?
लातूर दौरे के बाद क्यों बढ़ गई पंकजा मुंडे की मुश्किलें ?
Share:

लातूर : महाराष्ट्र भारी सूखे की समस्या झेल रहा है, ऐसे में उसे दिखाते हुए वहां सेल्फी लेने से जाहिर तौर पर विवाद तो बढ़ना ही है। ग्रामीण विकास एवं जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे रविवार को लातूर के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंची। वहां उन्होने सेल्फी भी ली और इसी सेल्फी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।

वो लातूर के केसाई गांव पहुंची, जहां उस समय बड़े पैमाने पर गाद निकालने का काम चल रहा था। मंजरा नदी लगभग सूख चुकी है। पंकजा ने वहां पहुंचते ही इन दृश्यों के साथ सेल्फी ली। इसके बाद वो नदी के दूसरे छठोर पहुंची और गाद निकालने की प्रक्रिया को ध्यान से देखने लगी।

यहां चल रहे काम को उन्होने अपने कैमरे में भी कैद किया। जिले के कलेक्टर उन्हें इस काम की जानकारी दे रह थे। लेकिन इस दौरे से लौटने के बाद उनकी सेल्फी ने विवाद खड़ा कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा पंकजा अभी नई-नई मंत्री बनी है।

पहले भी जब महाराष्ट्र सूखे की चपेट में था, तब वो विदे्श यात्रा पर थी। किसानों का साथ देने और उनके परिवारों के आंसू पोंछने की बजाए वो सेल्फी ले रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -