नई दिल्ली : पंकज आडवाणी ने बिलियर्डस और स्नूकर के सभी फॉर्मेट में अपना शानदार प्रदर्शन के चलते अभी तक 15 विश्व खिताबों पर कब्जा किया है. भारत के मशहूर बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी के इन विश्व खिताबों की संख्या में भले ही रिकार्ड बढ़ोतरी हो रही हो परन्तु इस सब के बाद भी भारत के इस स्टार बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी को और भी ऊँचे शिखर पर जाना है.
उन्होंने कहा है की वह अपने खिताबों की संख्या को और भी बढ़ाना चाहते है तथा इसी के तहत उनकी निगाहे अब अपने ही सबसे ज्यादा एशियाई खिताब हासिल कर अपने खुद के रिकार्ड को तोड़ने पर बनी हुई है. भारत के इस (30) वर्षीय स्टार बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी जो कि अपने पिछले खेले गए मुकाबलों के चलते ही फाइनल के मुकाबले में पहुंचे थे.
परन्तु इसके साथ ही बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी फाइनल में अपने हमवतन खिलाडी ध्रुव सितवाला से हार गए थे. उन्होंने स्वीकार किया कि तीन साल बाद खिताब जीतना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन साथ ही रोमांचक भी होगा.