रेसिपी : पनीर से बनी काठी रोल की डिश
रेसिपी : पनीर से बनी काठी रोल की डिश
Share:

आज हम आपको पनीर टिक्का काठी रोल रेसिपी शेयर करने जा  रहे है। यह एक स्वादिष्ट ऐपटाइज़र डिश है इसे आप भूख लगने पर ब्रंच टाइम में खा सकते हैं और डिनर पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं। सभी को यह डिश काफी पसंद आएगी। काठी रोल उत्तर भारत में स्ट्रीट फूड के रूप में बहुत लोकप्रिय है। आप इसे केवल 30 मिनट में बना सकते हैं। आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ खा सकते हैं।

आवश्यक सामग्री :

2 कप मैदा

1 टी स्पून दही (आटे में डालने के लिए)

(बेलने के लिए) सूखा आटा

(परांठा तलने के लिए) घी

(हल्के फेंटे हुए) अंडे

(फीलिंग के लिए) पनीर टिक्का

1/2 कप प्याज, बारीक कटा हुआ

स्वादानुसार हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ

2 टी स्पून नमक

हरी चटनी

बनाने की विधि : 

इससे बनाने के लिए सबसे पहले मैदे में दही और नमक डालकर नरम गूंथ लिजिएं। फिर इसे ढककर 2-3 घंटे के लिए एक तरफ रख दीजिये। अब हरी मिर्च, प्याज, नींबू के रस और नमक को एक साथ मिलाकर एक तरफ रख दीजिये। अब एक तवे को आंच पर गर्म होने के लिए रख दें। फिर मैदे से 1/8″ मोटाई में सूखा आटा लगाकर रोटी बेल लिजिएं। अब आंच को तेज रखकर इस पर तैयार की गई रोटी डालें। फिर जब रोटी पर बुलबुले दिखाई देने लगे तब इसे पलट लिजिएं और इस पर अंडा तोड़कर डालें। अब इस थोड़ा सा घी डालकर किनारों को धीमी आंच पर सेंके। फिर जब यह दूसरी तरफ से ब्राउन हो जाएं तब इसे पलट कर कुछ सेकेंड के लिए और सेकें।अब परांठे को आंच से उतार लिजिएं, अंडे वाली साइड को आप ऊपर की तरफ रखें, फिर इस पर थोड़ी चटनी लगाकर एक लाइन से टिक्का लगाएं, अब इसके बाद प्याज का मिश्रण लगाकर इसे रोल करके सर्व कीजिए।

झटपट बनने वाली एग फ्राइड राइस की रेसिपी

न्यूयॉर्क पहुंचकर भारत की इस चीज़ को बहुत मिस कर रहीं हैं प्रियंका चोपड़ा

सिंधी चिकन बिरयानी की टेस्टी रेसिपी का आनंद लीजिये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -