'महाकालेश्वर को अर्पित पंचामृत जल उपचार के बाद भक्तों को हो उपलब्ध'- महापौर

'महाकालेश्वर को अर्पित पंचामृत जल उपचार के बाद भक्तों को हो उपलब्ध'- महापौर
Share:

उज्जैन: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को अर्पित पंचामृत जल उपचार के पश्चात् भक्तों को उपलब्ध हो। ये मंशा महापौर मुकेश टटवाल ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को लिखी एक चिट्ठी के जरिए जताई है। उन्होंने दूसरे चरण में शिप्रा नदी का पानी पीने योग्य बनाने के लिए भी प्लांट लगाने की जरुरत महसूस की है।

दरअसल, बृहस्पतिवार को सिंगापुर के जल वैज्ञानिक डा. शैलेश खरकवाल ने शिप्रा नदी के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए अपनी योजना का प्रस्तुतीकरण महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी सदस्य रहे शिवेन्द्र तिवारी के समक्ष दिया था। उन्होंने कहा था कि एक प्लांट लगाकर कैसे 11 लाख रुपये खर्च कर 10 हजार लीटर पानी पीने योग्य बनाया जा सकता है। कार्य योजना समझने के पश्चात् उसके क्रियान्वयन को धरातल पर उतारने के लिए महापौर ने कलेक्टर को पत्र लिखा।

महापौर ने बताया कि कानीपुरा मार्ग पर स्थित सुजलाम मल्टी के वेस्ट वाटर काे उपचारित कर पुनः इस्तेमाल करने हेतु भी प्लांट लगाया का सकता है। ये पानी उद्यान के पेड़-पौधोें आदि मे इस्तेमाल किया जाएगा। चिट्ठी लिखा है कि भगवान श्री महाकालेश्वर का भक्तों द्वारा प्रतिदिन पंचामृत से अभिषेक किया जाता है एवं अर्पण किए पंचामृत को व्यर्थ ही बहा दिया जाता है। भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किये जाने वाले पंचामृत के सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुये पंचामृत का उपचार कर प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरण किए जाने पर विचार किया जा सकता है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की आगामी बैठक में इस विषय को सम्मिलित कर नगर निगम को इस सिलसिले में कार्ययोजना (प्रोजेक्ट) तैयार करने एवं क्रियान्वयन की सैद्धांतिक स्वीकृति अपेक्षित है।

मुस्लिमों पर अत्याचार ! राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?

झारखंड में हो रही लव जिहाद की घटनाओं पर बोले बाबूलाल- 'हेमंत सरकार जिहादियों के हांथो ही मिटवा देगी झारखंडियों का अस्तित्व'

हादसे का शिकार हुए योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र, बाल-बाल बचे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -