Panasonic ने लॉन्च किया अपना 4G स्मार्टफोन Eluga Switch
Panasonic ने लॉन्च किया अपना 4G स्मार्टफोन Eluga Switch
Share:

स्मार्टफोन कम्पनी Panasonic ने अपनी Eluga सीरीज का नया स्मार्टफोन ईल्यूगा स्विच लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन का प्राइस 19,990 रुपए रखा है. यह फोन 4G से लैस है , ये स्मार्टफोन ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगह मौजूद होगा. Panasonic Eluga स्विच के फीचर्स की बात करे तो इसमें 5.5-इंच का display है जिसकी Pixel resolution 1080x1920 है. फोन की स्क्रीन को स्क्रैच और आयल रेसिस्टेंट बनाने के लिए इसे असाही Dragon Trail Glass और Oleophobic coating का उपयोग किया गया है.

इस फोन में Lollipop 5.0 operating system है साथ ही इसका 1.5 GHZ Octa-core processor है इसके साथ ही इसमें 2GB RAM और 32GB की Internal memory है. सेल्फी कैमरा के लिहाज से यह फोन बेहतरीन है, इसमें 13 megapixel rear और 8 megapixel front camera मौजूद है. फोन का फ्रंट कैमरा 84 degree viewing angle के साथ बेहतरीन सेल्फी लेगा. Panasonic Eluga स्विच में Metallic frame के साथ यूनीबॉडी डिजाइन की गई है. वहीं फोन में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए 3डी ऑडियो वाले JBL के डुअल फ्रंट स्पीकर का उपयोग किया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी और ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी 2.0 भी दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए 2910 mAh की बैटरी भी दी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -