कराची स्टेशन पर चाँद नवाब के साथ हुई मारपीट

कराची: आपको पाकिस्तान के चाँद नवाब के बारे में तो पता ही होगा जो की पाकिस्तान के 92 न्यूज चैनल के लिए रिपोर्टर का कार्य करते है व पूर्व में चाँद मोहम्मद का एक वीडियो जिसमे वे रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को लेकर की गई एक पीटीसी के लिए कई बार रिटेक करते हैं. व चाँद नवाब के इस वीडियो ने इंटरनेट पर काफी धूम मचाई थी, व एक बार फिर चाँद नवाब चर्चा में छाए हुए है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चाँद नवाब व उनकी सहयोगी टीम की कराची के स्टेशन पर मारपीट हो गई, इस पर चाँद नवाब ने कहा की में व मेरी चैनल की टीम कराची स्टेशन पर ट्रेन टिकटों की कालाबाजारी के मामले को कवर कर रहे थे तभी पाकिस्तान रेलवे के अफसरों व उनके साथ में मौजूद पुलिसवालों ने हम सभी की पिटाई कर दी. 

तथा इस घटना के बाद निसार खुसरो जो की सिंध प्रांत के मिनिस्टर है उन्होंने जाँच के आदेश दिए है व रेलवे मिनिस्टर को इस घटना से अवगत कराया. तथा इस घटना के बाद भारतीय बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी व बजरंगी भाईजान के निर्देशक कबीर खान ने इस घटना के बाद हमारा हालचाल जाना. बता दे की कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में चांद नवाब का किरदार अपनी फिल्म में सम्मिलित किया था. व जिसके कारण चाँद नवाब लोगो के बीच मशहूर हो गए थे.   

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -