पाकिस्तानी PM ने LOC पर गोलीबारी के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तानी PM ने LOC पर गोलीबारी के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर के उल्लंघन गोलीबारी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि 'भारत की यह कोशिश केवल कश्मीरी नागरिकों के खिलाफ आक्रामकता नहीं है बल्कि भारत वैश्विक समुदाय की चेतना को निशाना बनाने की भी कोशिश कर रहा है.'

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के बाग क्षेत्र में खेल स्टेडियम का उद्घाटन करते हुये शरीफ ने कहा कि ‘ भारतीय सेना की ओर से लगातार हो रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन और कश्मीरियों के मानवाधिकारों का हनन के बारे में पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जानकारी दे रहा है.’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘पाकिस्तान अपने कश्मीरी भाइयों-बहनों के लिए तब तक आवाज उठाता रहेगा जब तक कि उन्हें आत्मनिर्णय के अधिकार की जानकारी नहीं होगी."

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से LOC पर गोलीबारी के मामले बढे हैं जो न सिर्फ क्षेत्र में रह रहे मासूम नागरिकों के लिए खतरा है. हम लगातार इन घटनाओं के बारे में संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जानकारी दे रहें है और उनका ध्यान आकर्षित कर रहें हैं. आतंकवाद पर बोलते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘जो भी संगठन आतंकवाद और और आतंकवादी संगठनों का समर्थन कर रहे हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. आतंकवाद का खात्मा ही पाकिस्तान की तरफ से विश्व को एक तोहफा होगा."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -