चुनाव में हुई धांधली के विरोध में POK में जलाया गया पाकिस्तानी झंडा
चुनाव में हुई धांधली के विरोध में POK में जलाया गया पाकिस्तानी झंडा
Share:

इस्लामाबाद : पाक अधिकृत कश्मीर में बीते दिनों हुए चुनाव में धांधली से वहां के लोगों खासा नाराज है। इसका विरोध करते हुए वहां के रहवासियों ने पाकिस्तान का झंडा जला दिया है। यहां के नीलम वैली में लोगों ने चुनाव के पोस्टरों पर भी कालिख पोत दिया। लोग चुनाव में हुई धांधली से नाराज है और इसी कारण सड़कों पर उतर आए है।

बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जब पाक पीएम नवाज शरीफ पहुंचे तो वहां के रहवासियों ने उनके खिलाफ गो नवाज गो के नारे लगाने शुरु कर दिए। पीओके के लोगों का कहना है कि नवाज और जरदारी का पार्टी ने कुछ दिनों पहले वहां के 14 लोगों की हत्या कर दी थी। दरअसल चुनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना ने पीओके से 15-20 लोगों को हिरासत में लिया था।

इसके बाद ही 21 जुलाई को वहां के मीरपुर में 3 शव और 25 जुलाई को मुजफ्फराबाद में 2 शव मिले थे। इन्हें गोलियों से बून दिया गया था। इनके शरीर से गोलियां मिली वो पाक सेना की थी। लोगों का कहना है कि चुनाव में धांधली हुई और जिसने भी आवाज उठाया उसे मार दिया गया। बता दें कि शरीफ की पार्टी ने पाक अधिकृत कश्मीर में एक बड़ी चुनावी जीत हासिल की है।

शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 41 में से 30 सीटें जीती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -