BSF पर पाकिस्तानियों ने फेंके पत्थर
BSF पर पाकिस्तानियों ने फेंके पत्थर
Share:

अमृतसर : रविवार की शाम अमृतसर की वाघा बार्डर पर पाकिस्तान के नागरिकों द्वारा बीएसएफ के जवानों पर पत्थर फेंकने की जानकारी सामने आई है। यह घटना उस वक्त हुई जब वाघा बार्डर पर रविवार की शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी। इसी दौरान पाकिस्तान की बार्डर पर मौजूद लोगों की भीड़ ने बीएसएफ के जवानों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिये थे।

हालांकि इस घटना में किसी जवान को चोंट तो नही आई है लेकिन बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर आपत्ति लेते हुये पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को अवगत कराया है। बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग के लिये कहा था, बावजूद इसके सामने से किसी तरह का जवाब नही दिया गया है।

गौरतलब है कि सेरेमनी करीब तीस मिनट तक चलती है और इसमें पाकिस्तानी रेंजर्स तथा बीएसएफ के जवान शामिल होते है। मालूम हो कि इसके पहले बीएसएफ ने अटारी वाघा बार्डर पर होने वाली सेरेमनी को स्थगित कर दिया था, हालांकि बाद में बीएसएफ ने बगैर लोगों के ही सेरेमनी को कर लिया था। सेरेमनी के दौरान दोनों ओर से लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

वाघा बार्डर पर सामने आई BSF की बड़ी लापरवाही, जीरो लाइन पर स्कार्पियो लेकर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -