सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान
सेमीफाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान
Share:

नई दिल्ली : चैंपियन ट्रॉफी 2017 के सेमीफइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से नॉकऑउट मुकाबले में हारकर चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड के कप्तान ने हार की वजह बताई है.

मैच के बाद कप्तान मोर्गन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- एक चीज जो हमने नहीं की वह हालात के साथ तालमेल बिठाना. एजबेस्टन आना और पहले से उपयोग में ली गई विकेट पर खेलना मुश्किल रहा. पाकिस्तान ने अच्छा तालमेल बिठाया और अच्छे खेल खेला." उन्होंने कहा, "हमने तैयारी की थी, लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की. 200 प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था. 250-270 अच्छा स्कोर होता. हमने जो किया वो सोच समझ कर किया था लेकिन पाकिस्तान को इस विकेट पर पहले खेलने का फायदा मिला. आपको नॉकआउट दौर में इस तरह की परिस्थतियों से निपटना होता है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण सीख है.

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनो का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 215 रन बना कर जीत हासिल कर ली और फाइनल में जाने का अपना रास्ता साफ़ कर लिया. इंग्लैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने सर्वाधिक 46 रन बनाये. जोनी बैरस्टोव ने भी 43 रनो का योगदान दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 211 रनो पर ऑल आउट हो गयी.

212 रनो के लक्ष्य के जवाब में उतरी पकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज अजहर अली का बल्ला इंग्लैंड के गेंदबाजों पर खूब चला. अजहर ने 76 रनो की शानदार पारी खेली. पकिस्तान ने दमदार शुरुआत की और शुरू से ही इंग्लैंड पर अपना दवाब बनाये रखा. 118 के स्कोर पर पकिस्तान को पहला झटका फखर के रूप में लगा. फखर ने 57 रन बनाये. इसके बाद 173 रनो के स्कोर पर अजहर ने अपना विकेट गवां दिया. इसके बाद बाबर और हफ़ीज़ ने पारी को संभाला और अंत में 37.1 ओवरों में ही 215 रन बना कर जीत हासिल कर ली.

पाकिस्तान के ICC CT फाइनल में पहुंचते ही कश्मीर में लगे आजादी के नारे

18 साल में पहली बार, पकिस्तान को मिला फ़ाइनल खेलने का मौका

सेमीफ़ाइनल मैच से पहले लोगो ने लगाई भारत- पाक के फाइनल मैच की उम्मीद

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -