आतंकवाद की मार से कराह रहा पाक अब तालिबान की शरण में पहुंचा, पेशावर हमले में मरे थे 100+
आतंकवाद की मार से कराह रहा पाक अब तालिबान की शरण में पहुंचा, पेशावर हमले में मरे थे 100+
Share:

इस्लामाबाद: अपने ही द्वारा पाले-पोसे गए आतंकवाद से तंग आया पाकिस्तान अब तालिबान के सामने गिड़गिड़ाने लगा है। फ़िलहाल, पाकिस्तान में स्थिति ये है कि 1947 में भारत से अलग होकर बने इस्लामी मुल्क में मस्जिदें तक सुरक्षित नहीं हैं। पेशावर में एक मस्जिद में हुए फिदायीन हमले के बाद अब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार से गुहार लगाने का फैसला लिया है, ताकि आतंकवाद कम हो। बता दें कि, पेशावर मस्जिद में हुए बम धमाके में 100 से अधिक लोग मारे गए थे। 

जिसके बाद अब पाकिस्तान द्वारा तालिबान के सुप्रीम लीडर से इस संबंध में दरख्वास्त की जाएगी। ‘पाक इंस्टिट्यूट फॉर पीस स्टडीज’ का कहना है कि देश की जो सरहदें अफगानिस्तान से लगती हैं, पड़ोसी मुल्क में तालिबान के सत्ता सँभालने के बाद से उन इलाकों में आतंकी वारदातों में 50 फीसद का इजाफा हुआ है। पाकिस्तानी तालिबान ने कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसे ‘तहरीक-ए-तालिबान (TTP)’ के नाम से भी जाना जाता है। अफगानिस्तानी तालिबान का चीफ हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा है, जो अमेरिका में वांछित है।

TTP के दो सरगनाओं सरबकफ मोहम्मद और उमर मकरम खुरासानी का कहना है कि पेशावर का हमला उन्होंने अपने एक अन्य साथी खालिद खोरसानी की मौत का बदला लेने के लिए अंजाम दिया था। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ के स्पेशल अस्सिस्टेंट फैसल करीम कुण्डी ने बताया है कि ईरान की राजधानी तेहरान में भी एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा और एक प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जाएगा।

इन दोनों ही मुस्लिम देशों से कहा जाएगा कि वो आने-अपने देश से सटी पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद पर अंकुश लगाएँ। काबुल भेजी जाने वाली समिति को वहाँ के शीर्ष नेताओं से मिलवाया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि तालिबान के मुखिया से पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। बता दें कि, पेशावर में हुए फिदायीन हमले में न केवल 100 से अधिक लोग मारे गए हैं, 200 से अधिक जख्मी भी हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान पहले से ही कंगाली से बुरी तरह जूझ रहा है।

अमेरिका ने मार गिराया 'जासूसी गुब्बारा' तो तिलमिलाया चीन, US से कही ये बात

'एक हाथ में कुरान, दूसरे में एटम बम..', ये सलाह क्यों दे रहा मौलाना ? देखें Video

युवाओं को फ्री में 9.5 करोड़ कॉन्डम बांटेगी थाईलैंड सरकार, जानिए वजह ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -