पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं बुलाए जाने से बौखलाया पाक, दिया ऐसा बयान
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं बुलाए जाने से बौखलाया पाक, दिया ऐसा बयान
Share:

कराची : पाकिस्तान ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को अपने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाए जाने के फैसले पर नाराज़गी जताई है। पाकिस्‍तान ने कहा है कि भारत की 'आंतरिक सियासत' के कारण इमरान खान को आमंत्रण नहीं भेजा गया है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि 'भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान को कोसने पर केंद्रित था।

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आगे कहा है कि वर्तमान में यह उम्मीद करना नासमझी होगी कि इन धारणा में जल्‍द कुछ परिवर्तन होगा'। इससे पहले, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नई दिल्ली पीएम इमरान खान को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाएगी। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।

वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सरकार ने बिम्सटेक (बहुक्षेत्रीय तकनीकी और वित्तीय सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) समूह के नेताओं को निमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया है कि, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को न्योता भेजा है।’’ बिम्स्टेक समूह में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यामां, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड शामिल हैं।

ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान ने फिर हिंसा, हिन्दुओं पर हमला किया, दुकानें फूंकी

सुष्मिता ने जीता Miss Teen World 2019 का ख़िताब..

World Cup 2019 : दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने दी अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -