क्रिकेट को अजमल का अलविदा
क्रिकेट को अजमल का अलविदा
Share:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे शानदार स्पिनर सईद अजमल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अजमल ने पाकिस्तान के घरेलु टी-20 टूर्नामेंट में फैसलाबाद टीम के लिए खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद अपने सन्यास की घोषणा की. गौरतलब है कि साल 2014 में उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर का काई भी टेस्ट मैच नहीं खेला. हालांकि, इसके बाद उन्होंने वनडे और टी-20 में वापसी की लेकिन कई मौकों के बाद भी वो कोई ख़ास कमल नहीं दिखा पाए. इसका नतीजा ये हुए कि उन्हें 2015 में बंगलादेश के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले के बाद टीम से बाहर कर दिया गया.

सन्यास की घोषणा के बाद दिए एक इंटरव्यू में अजमल ने कहा कि, 'मैं 40 साल की उम्र में संन्यास ले रहा हूं और मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बनाया जाए. मैं घरेलू टीमों को भी एक बोझ की तरह लगने लगा था और मैं अपना मान-सम्मान नहीं खोना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा कि, 'मैं भारी मन से संन्यास ले रहा हूं और मुझे लगता है कि आईसीसी के प्रोटोकाल काफी कड़े हैं. अगर इस वक्त के सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाए तो मैं निश्चित रुप से ये कह सकता हूं कि 90 प्रतिशत गेंदबाज इसमें फेल हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष मेरे पक्ष को मजबूती से रखा होता तो मुझे थोड़ा संतुष्टि मिलती.'

 

मुरलीधरन को पछाड़ेंगे अश्विन

कोहली ने अपने विराट शब्दों से जीता सबका दिल

शर्मिला टैगोर को देख कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

सर डॉन ब्रैडमैन से मिलना अद्भुत- बेदी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -