राजनाथ सिंह के बयान से तिलमिलाया 'पाक', बौखलाहट में दिया ये बयान
राजनाथ सिंह के बयान से तिलमिलाया 'पाक', बौखलाहट में दिया ये बयान
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को 'अनुचित, गैर-जरूरी और भड़काऊ' बताया है, जिसमें राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी फ़ौज के छद्म युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी. पाकिस्तान ने कहा है कि ऐसे भड़काऊ बयान उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिए जा रहे हैं.

पाकिस्तान ने कहा है कि वो राजनाथ सिंह की उन टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है, जो ऐतिहासिक तथ्यों पर सवाल खड़े करते हैं, आतंकवाद को लेकर बेबुनियाद इल्जाम लगाते हैं और पाकिस्तान को धमकाने वाले हैं. गौरतलब है कि 1971 युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे 'स्वर्णिम विजय पर्व' के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि, '1971 का युद्ध हमें याद दिलाता है कि धार्मिक आधार पर भारत का बंटवारा कितनी बड़ी 'ऐतिहासिक गलती' थी और पाकिस्तान तभी से भारत के विरुद्ध छद्म युद्ध जारी रखे हुए है.'

राजनाथ सिंह ने कहा था कि, 'आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देकर पाकिस्तान, भारत को तोड़ने के सपने देखता है. भारतीय सैनिकों ने वर्ष 1971 में पाकिस्‍तान की इस योजना पर पानी फेर दिया था और हमारे वीर जवान आतंकवाद की जड़ को खत्‍म करने का काम कर रहे हैं. हमने सीधी लड़ाई में जीत दर्ज की है और छद्म लड़ाई में भी हम जीत दर्ज करेंगे.'

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर CM शिवराज ने दी बधाई

बिकने जा रहा पेगासस, जानिए कौन है नया खरीददार!

Indigo विमान में फसे यात्री, लेकिन पता नहीं चला परेशानी का कारण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -