पीएम मोदी की बधाई पर शहबाज़ शरीफ ने कहा थैंक्स, लेकिन फिर अलापने लगे 'कश्मीर राग'
पीएम मोदी की बधाई पर शहबाज़ शरीफ ने कहा थैंक्स, लेकिन फिर अलापने लगे 'कश्मीर राग'
Share:

नई दिल्ली: एक तरफ भारत, पड़ोसी देश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने का प्रयास कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सत्ता हाथ में आते ही कश्मीर राग अलापने लगे हैं। यहां तक कि पीएम मोदी की बधाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भी उन्होंने कश्मीर का राग आलाप दिया। 

दरअसल, शहबाज़ शरीफ ने पीएम मोदी की बधाई के लिए उन्हें धन्यवाद कहा और फिर बोले, जो  विवाद बचे हैं उनका शांतिपूर्ण समाधान निकलना चाहिए। जम्मू-कश्मीर विवाद को छोड़ा नहीं जा सकता। बता दें कि सत्ता हाथ में आने से पहले ही पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ के भाई शहबाज़ शरीफ अपना रंग दिखाने लगे थे। इसके बाद PM बनते ही शहबाज़ शरीफ ने पीएम मोदी को संदेश देते हुए कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुसार किया जाना चाहिए। 

इसके साथ ही शहबाज़ शरीफ ने अपनी पूर्ववर्ती सरकार को भी कोसते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई गई, तो वह कुछ नहीं कर पाई। बता दें कि, पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में इमरान अपनी सरकार बचाने में नाकाम रहे थे और इसके बाद शहबाज़ शरीफ वहां के नए पीएम बने हैं। 

मूल अधिकारों का हनन है बलात्कार, हाई कोर्ट ने कहा- अगर कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय तंत्र से भरोसा उठ जाएगा

रामनवमी पर JNU में हुई हिंसा पर केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट, छात्रों के दो गुटों में हुई थी मारपीट

पूरी रफ़्तार से दौड़ रहा 'बाबा' का बुलडोज़र, एक ही दिन में 6 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -