'हमने भारत से 3 युद्ध लड़े, सबक सीख लिया..', PAK की अक्ल ठिकाने आई, बोला- पीएम मोदी बात करें..
'हमने भारत से 3 युद्ध लड़े, सबक सीख लिया..', PAK की अक्ल ठिकाने आई, बोला- पीएम मोदी बात करें..
Share:

इस्लामाबाद: 1947 में भारत से अलग होकर इस्लामी मुल्क बना पाकिस्तान आज अपने आप को बचाने के लिए अन्य देशों के आगे हाथ फैला रहा है। पाकिस्तानी की आवाम रोटी के लिए आपस में लड़ रही है। वहाँ के पीएम शहबाज शरीफ पूरे विश्व से कर्ज मांग रहे हैं। ऐसी नौबत आने के बाद शरीफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की है। शरीफ ने कहा है कि भारत से तीन युद्ध लड़कर पाकिस्तान ने सबक सीख लिया है। इससे हमें सिर्फ कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली है।

 

पीएम शरीफ ने यह बातें अल अरेबिया न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कही है। उन्होंने कहा कि, 'भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं। हमने भारत के साथ तीन जंगें लड़ी। लेकिन हमें इससे सिर्फ कंगाली, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली। हमने सबक सीख लिया है और अब हम शांति के साथ रहना चाहते हैं।' पीएम शरीफ ने आगे कहा कि, 'शांति और तरक्की के लिए आवश्यक है कि हम अपने मसलों का निपटारा करें। हम गरीबी को समाप्त करना चाहते हैं। खुशहाली और तरक्की चाहते हैं। अपने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देना चाहते हैं। हम अपने संसाधनों को गोला-बारूद और हथियारों पर बर्बाद नहीं करना चाहते।'

 

पीएम मोदी से बातचीत की इच्छा जताते हुए शाहबाज़ शरीफ ने कहा है कि, 'मैं यही संदेश पीएम नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूँ कि चलिए बैठते हैं और बात करते हैं। हम परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। अब कोई युद्ध हुआ, तो कोई नहीं जानता कौन बचेगा। मैं कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर ईमानदार, गंभीर और संवेदनशील बातचीत करना चाहता हूँ।' शरीफ ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों पर कहा कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'हमारे पास इंजीनियर, डॉक्टर और कुशल मजदूर हैं। हम इनका इस्तेमाल समृद्धि और देश में शांति लाने के लिए करना चाहते हैं, ताकि दोनों मुल्क विकसित हो सकें। अब यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें और उन्नति करें, या फिर एक दूसरे के साथ झगड़ा करें। वक़्त और संसाधनों को बर्बाद करें।'

 

बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान में आटे के लिए मारामारी मची हुई है। लोग रोटी के लिए तरस रहे हैं। सब्सिडी वाले आटे के लिए मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वहाँ के लोग अपनी झोली फैलाकर 1 किलो आटे के लिए लाइनों में लगे हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं, हथेलियों से नाप-नाप के उनकी झोली में आटा डाला जा रहा है। पाकिस्तान में एक पैकेट आटे (20 किलो) की कीमत 3100 रुपए हो गई है। 

एक पैकेट 'आटे' के लिए लड़ते लोग, Video देख यूज़र बोले- मजहबी कट्टरपंथ देश को कहाँ ले गया..

पाकिस्तान को चीन भी नहीं बचा सका ! UN ने अब्दुल रहमान मक्की को घोषित किया अंतर्राष्ट्रीय आतंकी

'भीख मांगने पर मजबूर कर दिया..', पाकिस्तान में क्यों वायरल हो रहे पीएम मोदी के Video ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -