कोहली की बैटिंग पर पाकिस्तानी दिग्गजों ने कहा ऐसा...

कोहली की बैटिंग पर पाकिस्तानी दिग्गजों ने कहा ऐसा...
Share:

कराची। एशिया कप टी-20 श्रंखला में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की बेहतरीन पारी की पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों हनीफ मुहम्मद, जावेद मियादाद और मुहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. हनीफ ने कहा, पावर हिटिंग को लेकर चर्चा ठीक है, लेकिन आपको परिस्थितियों और विरोधी टीम के अनुरूप बल्लेबाजी करना सीखना होता है.

भारत में सुनील गावस्कर से लेकर कोहली तक कई बेहतरीन बल्लेबाज देखने को मिले है. कई चोटी के बल्लेबाज होने के कारण भारतीय युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिलती रही. भारतीय युवा खिलाड़ियों ने सचिन तेंडुलकर से काफी प्रेरणा ली है. मियादाद का कहना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को टेक्निकल रूप से बेहतर बनना होगा. उन्होंने कहा, कोई भी कोच बैट्समैन को यह नहीं सिखा सकता कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे बैटिंग करना है. इंडियन बैट्समैन ने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और उन्हें रनों की भूख है. कोहली इसका इसका उदाहरण है.

वही यूसुफ ने कहा कि विराट कोहली ने यह दिखाया की मुश्किल पिच पर भी कैसे खेल जाता है. जब भी हमारे बल्लेबाजों को सपाट विकेट मिलता है वे खूब रन बनाते हैं, लेकिन जब गेंद मूव कर रही हो तो वे तक नही पाते और विकेट गंवा देते है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -