पाकिस्तान ने दिखाया परमाणु हमले का डर,भारत को कहा आतंकी देश
पाकिस्तान ने दिखाया परमाणु हमले का डर,भारत को कहा आतंकी देश
Share:

रूस : आतंक की पटरी पर अपनी रेलगाड़ी दौड़ाने वाले पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत के साथ संबंध सुधाने की बात को नकार दिया गया है। इस बार पाकिस्तान ने भारत को ही आतंकवाद समर्थित बता दिया और कहा गया कि संकट की स्थिति में पाकिस्तान परमाणु बम का तक उपयोग कर सकता है। मामले में कहा गया है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इसी तरह के बचकाने बयान देकर एक बार फिर विश्व का ध्यान भारत - पाकिस्तान के संबंधों की ओर दिलवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बलूचिस्तान की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहा है।

पाकिस्तान की ओर से भारत को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आवाज़ उठाने की बात कही गई है। हाल ही में रूस में आयोजित हो रहे ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान के नेता आमने सामने हुए तो, आतंकवाद और सीमा विवाद को लेकर तल्खियां और बढ़ गईं। इस दौरान पाकिस्तान ने उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर भारत को आतंकवाद बढ़ाने का दोषी बता दिया। इस दौरान कहा गया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जर्व - ए - अज्ब अभियान की तैयारी की गई है तो दूसरी ओर राॅ द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर अशांति फैलाने का प्रयास किया है। ऐसे में भारत द्वारा पाकिस्तानी सीमा पर व्यवधान पैदा किया गया। हालांकि मामले को लेकर भारत का पक्ष सामने नहीं आया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -